जशपुर कलेक्टर, एसपी एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का किया निरीक्षण

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर कलेक्टर, एसपी एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जशपुर कलेक्टर, एसपी एवं राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का किया निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्ण चुनाव संपन्न करने जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव पहुंच लिया जायजा

कलेक्टर ने सभी आधारभूत व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए

सुरक्षा व्यवस्था सहित आधारभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश


जशपुरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के द्वारा कल 7 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। साथ ही  विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल, कुनकुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने ईव्हीएम. मशीन, मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं एसपी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि शमन व्यवस्था तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईव्हीएम एवं वीवीपेट की जानकारी दी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जशपुर कुनकुरी पत्थलगांव के लिए अलग-अलग सामग्री वितरण हेतु काउंटर बनाने तथा गेट से प्रवेश हेतु व्यवस्था करने को कहा। 

 निरीक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम  प्रशांत कुशवाहा, डीएसपी  राजेश, तहसीलदार श्रीमती जय श्री, श्रीमती श्यामा पटेल,सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, निर्वाचन शाखा के कर्मचारी,पुलिस अमला सहित नोडल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom