संदिग्ध परिस्थितियों में टायर दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाख, लाखों का हुवा नुकसान, पत्थलगांव थाना क्षेत्र का मामला
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के लुड़ेग त्रिकुटी चौक पर स्थित एक टायर की दुकान में बीते देर रात दरमियान संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में रखा सारा टायर, मशीन जलकर खाख हो गया। फिरहाल अभी तक आग लगने की वजह क्या है खुलकर सामने नही आ पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुड़ेग त्रिकुटी चौक पर स्थित मो. जफर उर्फ मुन्ना खान जो कि वहां 40 सालों से टायर का काम किया करते है। उन्होंने बताया कि यह घटना करीब देर रात 12 बजे को घटित हुई है। उनका कहना है कि मुर्तजा नाम का लड़का यहां सोया करता है, अचानक लगी आग के कारण कमरे में धुंवा धुंवा हो गया होगा। तभी दुकान से धुंवा निकलता देख ढाबा स्टॉप एवम अन्य वहां पहुंचे तो मुर्तजा अंदर से सटर खटखटा रहा था जिसे जैसे जैसे वहां से निकाल बचाया गया। इसके बाद आग लगने की खबर जैसे ही दुकान के मालिक को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंचा और पुलिस एवं दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया।तब तक दुकान का दुकान से सामान जल चुका था। इस दुर्घटना में 9 से 10 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नही चल पाया है, लोग शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं, आगे जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।
घटना के बाद खोया कमाई का जरिया
घटना के बाद लोंगो का मानना है कि ऐसी घटना के बाद एवम लाखों के नुकसान होने के पश्चात उबरना आसान नहीं होता है। घर परिवार सभी सदस्यों को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। जब परिवार में आवक का एक ही साधन हो तो जीवन पटरी पर चलने में समय लगता है।