अग्रसेन जयंती में आनंद मेला की रही धूम, क्वीन ऑफ आनंद मेला नैना गोयल, बेस्ट प्रिंस आनंद मेला बने सुनील मधुबन
पत्थलगांव। पत्थलगांव में अग्रसेन जयंती के प्रतियोगिता अंतिम चरण पर आनंद मेला का आयोजन किया गया आनंद मेला में दर्जनों से ज्यादा व्यंजनों के स्टॉल के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गेम जोन लगाकर आनंद मेला की खूबसूरती पर चार चांद लगाए जहां एक से बढ़कर एक बच्चों ने दिमागी गेम के साथ मनोरंजन गेम स्टाल लगाए गए थे वहीं व्यंजनों के कई स्टाल भी लगाए गए। आनंद मेला का उद्घाटन अग्रवाल सभा अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ,नवयुवक समिति अध्यक्ष हैप्पी गर्ग, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया ।आनंद मेला में एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाए गए थे जिसमें पनीर चिल्ली के स्टॉल को सुमन अग्रवाल और ग्रुप ने लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया दाबेली पाव भाजी के स्टॉल कोमीना अग्रवालद्वितीय ,देहाती बड़ा स्टाल को उपासना और ग्रुप ने लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।वहीं बच्चों के गेम जोन स्टॉल पर गोल द बाल के स्टॉल को मीठी अग्रवाल विकास तेल मिल ने पहला, हिट द स्टाम्प शौर्य अग्रवाल और पार्टनर ,चूस द कार्ड तेजस अग्रवाल और ग्रुप ने तीसरा स्थान मिला वहीं आनंद मेला में क्वीन आफ आनंद मेला नैना गोयल आलोक गोयल , प्रिंसेस ऑफ आनंद मेला अंशु मित्तल अंकित मित्तल , प्रिंसेस गेटअप रेनू राजेश अग्रवाल, प्रिंस ऑफ आनंद मेला सुनील मधुबन, बेस्ट गेट अप प्रिंस विशेष अग्रवाल विनय एजेंसी ,बेस्ट फ्लोर डांस पर खुशबू गोयल राहुल गोयल ने कब्जा जमाया पूरे आनंद मेला के दौरान द रॉक स्टार म्यूजिशियन ने आनंद मेला में चार चांद लगाते रहे ।आनंद मेला के लिए अग्र समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई एवं आनंद मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ गेम जोन का आनंद लिया।