लैलूंगा लवाकेरा स्टेट हाइवे में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों को सूचना दे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
जशपुर/कोतबा। जशपुर जिले के लैलूंगा लवाकेरा मुख्य मार्ग के कोतबा चौकी के सामने में ही आज शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। उक्त घटना में मृतक युवकों की पहचान मसत राम व बबलू सिदार के तौर पर हुई है। दोनो लैलूंगा थानाक्षेत्र के कूड़ेकेला ग्राम के निवासी बताये जा रहे है। पहला युवक का घटनास्थल पर जबकि दूसरा युवक अस्पताल ले जाने के दौरान मृत हो गया । इधर दुर्घनाकारित ट्रेलर वाहन को पुलिस ने पकड़ा लिया है । पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है ।पुलिस दोनों युवक के शव को मर्चुरी में रखकर आगे की कार्यवाई में जुटी है ।