देर रात सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवार से गांव के ही लोगों ने की मारपीट, लुटपाट एवम घर के सामने खड़ी वाहन में लगाई आग पत्थलगांव थानाक्षेत्र का मामला
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना के अलावा समाज से बहिष्कृत करने और जुर्माना लगाने की प्रथा तमाम प्रयासों के बावजूद अब भी कायम है। आये दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं और पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। बावजूद इसके विभिन्न समाजों में इस तरह की प्रथा पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सामाजिक भोज कार्यक्रम में दुसरे पक्ष को बुलाये जाने से नाराज एक पक्ष ने देर रात ईको वाहन में आग लगा दी , ताजा मामला पत्थलगांव के झक्कड़पुर पंचायत का है यहा के निवासी कृष्णा देव नट की ईको वाहन को उन्ही के समाज के एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगा रहा है। दरअसल वाहन मालिक का आरोप है की कल सामाजिक भोजन में उसे बुलाये जाने से उसके विरोधी पक्ष के लोग नाराज हो गए थे उनकी नाराजगी की वजह यह थी की हमें समाज से निकाल दिया गया है उसके बावजूद भी उन्हें सामजिक भोज के कार्यक्रम में क्यों बुलाया गया,जिससे नाराज होकर उनके वाहन में आग लगा दी बहरहाल वाहन मालिक ने पत्थलगांव थाना में इसकी सूचना देकर कारवाई की गुहार लगाई है।
प्रार्थी ने पत्थलगांव थाने में आवेदन भी दिया है आवेदन में लिखा है कि मैं श्रीमती अंगूरी बाई पति संतोषनट उम्र 23 साल जाति -नट ग्राम-झक्कडपुर तह० पत्थलगांव जिला - जशपुर छ.ग. की निवासी हूँ जो कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रही थी तब गांव के ही विजय नटराज पिता - वीके नटराज मनोज नटराज पिता-उमेन्द्र नटराज खैरानट, पवननट पिता-इंदलनट ,बहादुर नट पिता-सूरजीत नट (कापू से) राधा बाई, सोनिया, चमेली बाई इंदल की पत्नी ये लोग अचानक रात को मेरे घर मे रात 12 बजे रात को आये और मां-बहन की गाली-गलौच करते हुए अंगूरी देवी को मार-पीट भी किये और घर में रखे पैसा 17500 सत्रह हजार पाँच सौ रूपये जो बक्से में रखे थे बक्से में दो झुमका कान का था वह सोना का था उस बक्से के ताले को तोड़ कर सारे सोने और पैसे को ले गये और लूटमार करते जाते हुए जो हमारे घर के दरवाजा के सामने इको कार खड़ा था जिसका नम्बर CG13C7891 है जिसका पेट्रोल निकाल कर उस पेट्रोल को गाड़ी के ऊपर छीट कर आग लगा दिये। अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त व्यक्तियों के प्रति कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।