पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार बेखौफ होकर बाइक चोर लगातार दे रहे घटना को अंजाम, दिनदहाड़े हो रही मोटरसाइकिल की चोरी, पुलिस के लिये बनी चुनोती
पत्थलगांव। पत्थलगांव में लगातार ही मोटरसाइकिल चोरियों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है जहां चोर लगातार दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं मोटरसाइकिल चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि विगत दिनों थाने परिसर के अंदर से ही प्रार्थी की मोटरसाइकिल पर से हाथ साफ कर दिया था, उसके बाद लगातार चोर चोरी करने से नहीं थम रहे हैं लगातार तीन-चार दिनों के अंदर मोटरसाइकिल चोरों ने चार मोटरसाइकिल पर से हाथ साफ कर दिया है जिसमें साप्ताहिक बाजार से एक मोटरसाइकिल ,टावर के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी, थाने परिसर के अंदर से एक मोटरसाइकिल चोरी के साथ आज फिर चोरों ने अपने बेखौफ कार्य को दोहराते हुए बस स्टैंड के समीप श्रृंगारिका दुकान के सामने से उसकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर से हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही चोरियों से आखिर नागरिकों को कब निजात मिलेगी??? इन चोरों से नगर में लगातार छिटपुट ट चोरियां तो काफी हद तक हो रही है जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा थाने में ही नहीं की जाती है।आखिर इन चोरियों से नागरिकों को कब निजात मिलेगी सोचने वाली बात है???
विगत कुछ साल पूर्व जशपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पत्थलगांव में मुख्य चौराहे के आसपास तीसरी आंख का पहरा याने सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था इसके बाद काफी हद तक चोरी के मामलों पर अंकुश लगा था एवं चोरी के मामले पकड़े गए थे लेकिन उनके जाने के बाद वर्तमान पुलिस अधीक्षक डी रवि शंकर ने भी पत्थलगांव पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मुहिम छेड़ी गई थी लेकिन पुलिस अधीक्षक के इस मुहिम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया एवं पूर्व में लगे कैमरे जो आज तक चालू नहीं किया जा सके।