अपैक्स बैंक के सामने से ग्रामीण की बाइक पार, पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगरीय क्षेत्र के अपैक्स बैंक में अपने काम से आये ग्रामीण की बाइक को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। ग्रामीण की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी है।
शिकायत कर्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं ग्राम जंगलपारा झक्कड़पुर का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 28.11.2023 को मैं अपने मो0 सा0 HF Deluxe क्रं.CG14ME 1156 से अपेक्स बैंक पत्थलगांव आया था, तथा मो0सा0 को अपेक्स बैंक के सामने बाहर खड़ी करके मैं करीब 11.00 बजे बैंक अंदर गया था, कुछ देर बाद में मैं बैंक से बाहर निकल कर देखा तो मेरा मो0सा0 खड़ी किया हुआ स्थान पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसके संबंध में लिखित आवेदन पेश करता हूं और कार्यवाही चाहता हूं, आवेदन पत्र नकल जैल है- प्रति, थाना प्रभारी पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. विषय:- वाहन क्रमांक CG14ME 1156 चोरी के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज करने बावत। महोदय, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि वाहन क्रमांक CG14ME 1156 (HF Deluxe) जिसका चेचिस नं.-MBLHA11A2G9A15724, इंजन नं.- HA11EKG9A15631 जो शोभा तिर्की निवासी जंगलपारा (झक्कड़पुर) तह0 पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत है। दिनांक 28/11/2023 को अपेक्स बैंक के सामने खड़ा किया था। वाहन को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर किसी व्यक्ति के द्वारा मेरी वाहन को चोरी करके लिया गया है। अत: महोदय से विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द तलाश करने की कृपा करें।