महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 267 वी जयंती के अवसर पर समाज के द्वारा शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लगे जय सतनाम के नारे

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 267 वी जयंती के अवसर पर समाज के द्वारा शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लगे जय सतनाम के नारे

महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 267 वी जयंती के अवसर पर समाज के द्वारा शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लगे जय सतनाम के नारे



पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर में घासीदास जयंती के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा भव्य सतनाम शोभायात्रा निकालकर बाबा गुरु घासीदास का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इसी बीच सतनाम शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत कर गुरु घासीदास के प्रति आस्था प्रकट किया गया। जयंती के अवसर पर रैली के पूर्व युवकों ने नगर में बाइक रैली निकाली। रैली में 150 से अधिक युवा शामिल हुए और पूरे शहर का भ्रमण करके जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए जागरूक किया।



नगर के सतनामी समाज के पदाधिकारी, महिला युवाओं के उपस्थिति में महा आरती और जैतखंभ में ध्वजारोहण किया। यहां अम्बेडकर नगर से भव्य शोभायात्रा निकालकर तीनों मुखमार्गो में घूमकर वापस अम्बेडकर नगर में समाप्त हुआ। रैली के दौरान यात्रा में शामिल लोग सफेद ध्वज लहराते व जय सतनाम के नारा लगाते हुए नजर आए। इस दौरान बच्चे, युवक युवतियां डीजे के आवाज में नाचते थिरकते नजर आये। साथ ही भव्य सतनाम शोभा यात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। रैली के इंदिरा चौक पर पहुंचते ही जमकर आतिशबाजी की गई। 




समाज के लोगों ने बताया कि शोभायात्रा निकालने का मूल उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास के बताएं संदेशों को लोगों तक पहुंचाना है। सभी वर्गों को गुरु जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। किसी से भेदभाव नही करना चाहिए क्योंकि सभी मानव एक समान है आदि अन्य उपदेशों को लेकर लोगो के बीच पहुंचाना है। उन्होंने आगे बताया कि सतनामी समाज को गुरु घासीदास बाबा की जयंती का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि यह उनके आराध्य गुरु का पर्व है। इसलिए वे 18 दिसंबर के दिन बाबा गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मना कर अपने-अपने अंदाज में गुरु के प्रति आस्था प्रकट करते हैं।

इसके अलावा जयस्तंभ के पास सतनामी समाज एकजुट होकर बाबा की जयंती मनायेगे एवम अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। इंटरनेट मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनांए देकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। बाबा के संदेशों को अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित भी कर रहे हैं। जिससे की लोगों को बाबा के बारे में जानकारी हो सके। इस दौरान समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल की भी पुख्ता इंतजाम थे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom