अज्ञात कारणों से 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने जंगल मे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का उचित कारण परिजन भी नहीं बता पा रहे है। घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है, और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
ग्राम कुनकुरी निवासी देव सिंह, पिता रतन साय उम्र 40 वर्ष, जो 20 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे वह अपने घर से निकला था। घर वाले उसके ना आने के कारण आसपास में पतासाजी किये, पर उसका कुछ पता नहीं चला। आज सुबह गांव के ही कुछ व्यक्तियो ने कुनकुरी के कोशम बाड़ी में एक पेड़ पर रस्सी से उसकी लटकती हुई लाश देखी, लाश देखने के बाद यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई। इसके पश्चात इस घटने की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गई, सूचना पाते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी का पूर्व में मौत हो गया है। जिसके कारण वह उस समय से तनाव में रहता था, और आज यब कदम उठा लिया है।