सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का आकर्षक कार्यक्रम आयोजित

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का आकर्षक कार्यक्रम आयोजित

सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना  सप्त दिवसीय शिविर  का आकर्षक   कार्यक्रम  आयोजित 






पत्थलगांव --- हिंदी माध्यम की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव के  द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना संचालित सप्त दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत तिलड़ेगा में सम्पन्न हुई,कार्यक्रम के समापन सत्र  पर उपस्थित मुख्य अतिथि  समानीय धीरेन्द्र नाथ दुबे जी  थाना प्रभारी पत्थलगांव, कार्यक्रम  की अध्यक्षता घनश्याम सिदार जी सरपंच ग्राम पंचायत तिलड़ेगा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विनोद अम्बष्ट उपसरपंच, साधराम लकड़ा बी डी सी,  मा. मुरारी लाल अग्रवाल विद्यालय समिति के अध्यक्ष व जिला संघ चालक कांसाबेल, डॉक्टर बी एल भगत समिति के उपाध्यक्ष, दीपक  जी धर्म  जागरण प्रचारक, कार्तिक जी पंच, पत्रकार छत्रमोहन  यादव, संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी , की उपस्थिति में कार्यक्रम  सम्पन्न हुई  सर्व प्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती  तथा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर   कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया!  शिविर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, अंध विश्वास, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रेरक अन्य कार्यक्रम स्वयं सेवकों के द्वारा की गई!  लोगों को जागरूक के माध्यम से सन्देश दिया गया! शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों में नेतृत्व गुणों का विकास की भावना जागृत होती है! आकर्षक, मनमोहक, प्रेरणा दायक, विभिन्न भाषा  पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसकी भूरी प्रशंसा तिलड़ेगा ग्राम पंचायत के लोगों ने की!  थाना प्रभारी दुबे जी ने अपने सारगर्भित उधबोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जो आपने सीखा है, वह आपके दैनिक जीवन  में सिद्ध साबित होगा, निश्चित ही आप में से कोई  कलेक्टर डॉक्टर,  शिक्षक व अन्य प्रशाशनिक अधिकारी  के पद   सुशोभित  हो सकते हैं, l एक लक्ष्य को लेकर  कार्य करेंगे तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगा!  सेवा की भावना , मन में व्यक्तित्व विकास की भावना जागृत होती है!  कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए, सभी स्वयं सेवकों को धन्यवाद दिया! डॉक्टर भगत ने सभी  बच्चों को  प्रोत्साहित  किया!  सरपंच महोदय ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा जो कार्य किया है वास्तव में आप सभी प्रशंसा के पात्र हैँ, मैं शिशु मंदिर के समस्त आचार्य परिवार  व विद्यालय समिति को धन्यवाद देता हूँ! अंत में संस्था प्रमुख के द्वारा  धन्यवाद ज्ञापित किया गया!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom