आपस में भिड़े दो बाइक सवार एक बाइक सवार की हुई मौत, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में कल शाम मौत हो गई। घटना की सूचना पर पत्थलगाँव पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग इंटीमेशन कर आगे कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृपा सिंधु यादव पिता दूल्हो राम यादव 55 वर्ष निवासी कछार कल शाम 3:00 बजे पटेलपारा पानिधर यादव के यहां दशकर्म का कार्यक्रम में आया हुवा था। वहां से अपने घर वापस जा रहा था तभी प्रतीक्षालय के सामने, सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। उसके बाद उसे तत्काल पत्थलगांव ले सिविल अस्पताल लाया गया जिसका अस्पताल लाने से पहले उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्थलगांव पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।