अयोध्या में रामलला के मंदिर प्राणप्रतिष्ठा निमंत्रण में राममय हुआ डांगुडीह, अक्षत देकर सभी रामभक्तो को किया आमंत्रित
पत्थलगांव। हमारा देश भारत देवो की भूमि रही है। सनातन हमारी संकृति है और यही हमारी पहचान है। विदित है की 22 जनवरी 2024 को हम सब का आराध्य देव प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इस समय पूरा देश प्रभु श्रीराम के भक्ति एवम आराधना से ओत प्रोत है तथा पूरा विश्व इस पावन क्षण का इंतजार कर रहा है। रामभक्त घूम घूम कर प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण दे रहे है। इसी कड़ी में आज हमारे ग्राम डांगुडीह में भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं गाने बजाने के साथ प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा हेतु प्रत्येक घर में जाकर अयोध्या से आए हुए कलश की पूजा अर्चना के साथ अक्षत देकर सभी रामभक्तो को आमंत्रित किया गया। इस दौरान पूरा डांगूडीह ग्राम राम भजन से गूज उठा एवं पूरा माहौल राममय हो गया। इस अवसर पर आर एस एस प्रकोष्ठ से गोवर्धन यादव, नरेंद्र यादव, राजेश यादव, झसेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, रविन्द्र यादव, अमित नवग्वाल, एवम भारी मात्रा में माताओ बहनों, बच्चों, एवम समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया।