तमता मार्ग के खारढोढ़ी पर धू-धू कर जला ट्रक, सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

तमता मार्ग के खारढोढ़ी पर धू-धू कर जला ट्रक, सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान

तमता मार्ग के खारढोढ़ी पर धू-धू कर जला ट्रक, सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग तो चालक ने कूद कर बचाई जान





पत्थलगांव । करमीटिकरा- तमता शेखरपुर मार्ग पर खरकट्टा  खारढोढ़ी के समीप में सडक पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। सूचना पर पत्थलगांव नगर पंचायत की दमकल वाहन मौके पर पहुंची।दमकल वाहन ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। . ट्रक फुलेता की ओर से तमता धान मंडी धान लेने जा रहा था. इसी बीच शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. ट्रक क्रमांक सीजी 14 ए 2811 है। बताया जाता है की आग लगने के साथ चालक ट्रक से नीचे कूद गए और आग पर काबू पाने के लिए शोर मचाया। आग की लपटें देखकर पास के गांव से लोग दौड़ पड़े। धूल व पानी डालकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बीच रोड पर ट्रक को जलता देखकर आने जाने वाले राहगीर भयभीत हो गए। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom