घर के बरामदे से मोटरसाइकिल की चोरी पत्थलगांव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पत्थलगांव। पत्थलगांव नगरीय क्षेत्र से एक व्यवसायी के घर के बरामदे से मोटरसाइकिल की चोरी हो गई । चोरी होने के पश्चात व्यवसायी ने अज्ञात चोर के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट। रिपोर्ट के बाद पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी।
व्यवसायी ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महोदय, नम्र निवेदन है कि मैं बजरंग लाल अग्रवाल पिताजी स्व0 रामकुमार अग्रवाल उम्र 62 वर्ष, निवासी वार्ड क्र.-04 अम्बिकापुर रोड़ पत्थलगांव में रहता हूं, दिनांक 17/1/24 को शाम 8/30 बजे मैं मेरा पैशन प्रो क्रमांक CG 14 MC 1318 को घर के बाहर बरामदा में खडा कर सो गया था दिनांक 18/01/24 को सुबह 5/30 बजे उठकर देखा तो मेरा मोटरसायकल जहां पर खडा किया था वहां पर नहीं था, आसपास पता किया जब पता नहीं चला। मेरा मोटरसायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है मेरा मोटरसायकल पुराना इस्तेमाली कीमत करीबन 40,000/- रूपये की होगी। अत: अनुरोध है कि रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।