सड़क निर्माण में अधिग्रहण भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, अधूरे सड़क निर्माण एवं बड़ी वाहनों के चलने से नाराज ग्रामीणों ने किया लैलूंगा पत्थलगांव सड़क जाम
पत्थलगांव/लैलूंगा। अधूरे सड़क निर्माण होने व मुआवजे की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आज लैलूंगा sh को जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य को 2 साल होने को है आजतलक न तो निर्माण पूर्ण हुवा है न हमे मुआवजा प्राप्त हुआ है। इसके बाद इस सड़क पर ओवरलोड बड़ी बड़ी गाड़ियां तेज गति से चल रही है जिसकी वजह से कई दुर्घटना होने का हमेशा खतरा बना रहता है। इसे लेकर सड़क जाम किया गया है और प्रशासन को इस ओर ध्यान नही दे रही है प्रशासन को इस ओर ध्यानाकर्षण करने की आवश्यकता है।
यहां बैठे लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में आसपास के कई ग्रामीणों की जमीन ले ली गयी और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें सरकार द्वारा घोषित मुआवजा दिया जायेगा। लेकिन वर्षों बाद भी ग्रामीणों को न तो मुआवजा मिला और न ही कोई कार्रवाई हुई। अंततः ग्रामीण किसान इससे मजबूर हुए और लैलूंगा पत्थलगांव मुख्य मार्ग खम्हार और बगुडेगा के पास धरने पर बैठ गये। इसके कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीण अपनी जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं, और सड़कों पर चलने वाले बड़ी वाहनो को बंद करने की मांग पर अड़े हुवे है।
मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण:
बताया जा रहा कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। लेकिन आज तक ग्रामीणों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से लिखित मांग की है। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। ग्रामीण कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गये, लेकिन आजतक जब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और मुआवजा नहीं मिला, तो नाराज ग्रामीण सड़क पर समूह बनाकर बैठने को मजबूर हो गये है।