- सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में विवेकानंद जयंती पर निकली आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा
- पत्थलगांव --- सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय पत्थलगांव के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा विद्यालय परिसर से निकाली गई, बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ! प्राचार्य के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरितार्थ की जीवनी की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, 12 जनवरी सन 1863 को कोलकत्ता में जन्मे नरेन्द्रनाथ आगे चलकर स्वामी विवेकानंद के नाम से मशहूर हुए, उनके जन्मदिवस को हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के नाम से मनाया जाता है!इस मौके पर विवेकानंद के आदर्श जीवन से हर एक युवा प्रेरणा ले सकता हैं,क्योंकि स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों से बहुत कुछ सीखा जाता है!उनके विचार ऐसे हैं कि निराशा में घिरा व्यक्ति भी पढ़े तो उसका जीवन नई ऊर्जा में भर सकता है!उनका धेय वाक्य था "जब तक सफलता प्राप्त न हो रुको मत " कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हें मुन्हे बच्चे सु सज्जित स्वामी विवेकानंद की वेश भूषा में विद्यालय आये थे, झांकी में स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, आकर्षक वेशभूषा में सुसज्जित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य परिवार की विशेष भूमिका रही!नगर में शोभायात्रा की प्रशंसा की गई, पुलिस प्रशासन की बहुत अच्छी व्यवस्था रही, संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया! विद्यालय समिति के समस्त पदाधिकारयो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चो को , आचार्य परिवार को धन्यवाद दिया!
सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में विवेकानंद जयंती पर निकली आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा
जनवरी 12, 2024
0