नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही, मारुती वैगनआर कार से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे 04 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 40 ग्राम कीमती 01 लाख 50 हजार रू. जप्त,चारों आरोपी उत्तरप्रदेश के,
थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 07/24 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
नाम आरोपीगण -(1) अरविंद कुमार यादव उर्फ शनि उम्र 20 साल निवासी अजगरा, थाना गोलहौरा जिला सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)
(2) सादिक पिता वसीम खान उम्र 24 साल निवासी उरई, थाना जेलचौकी जिला जालौन (उत्तर प्रदेश)
(3) सागर कश्यप उम्र 23 साल निवासी 140/78 बताशेवाली गली, फतेहगंज थाना नाका जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(4) नीरज कुमार मिश्रा उम्र 32 साल निवासी खशीश ओराई अजगरा, थाना रेढर जिला जालौन (उत्तर प्रदेश)
जप्ती:- मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 40 ग्राम कीमती 01 लाख 50 हजार एवं वैगनआर कार क्र. UP 32 UN 1524
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध एवं नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में विगत दिवस दिनांक 09.02.2024 को तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की वैगनआर कार क्र. UP 32 UN 1524 में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लोड कर
बालीसांकरा(ओड़िसा) की ओर से आ रहे हैं एवं वे उत्तर प्रदेश की ओर लवाकेरा, तपकरा होकर जाने वाले हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा एवं लवाकेरा चेक पोस्ट में तैनात अधि./कर्मचारियों द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक सफेद रंग वैगनआर कार क्र. UP 32 UN 1524 में सवार 04 व्यक्ति आये जिन्हें रोककर उनका नाम पूछ कर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की डिक्की एवं शीट के नीचे तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 40 ग्राम कीमती 01 लाख 50 हजार रू. का मिलने पर गंजा एवं कार को जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर *आरोपीगण (1) अरविंद कुमार यादव उर्फ शनि उम्र 20 साल निवासी अजगरा, थाना गोलहौरा जिला सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) (2) सादिक पिता वसीम खान उम्र 24 साल निवासी उरई, थाना जेलचौकी जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) (3) सागर कश्यप उम्र 23 साल निवासी 140/78 बताशेवाली गली, फतेहगंज थाना नाका जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश)(4) नीरज कुमार मिश्रा उम्र 32 साल निवासी खशीश ओराई अजगरा, थाना रेढर जिला जालौन (उत्तर प्रदेश)* को दिनांक 09.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में स.उ.नि. दिनेश पांडेय, स.उ.नि. अनिल सिंह कामरे, प्र.आर. 61 प्रकाश वाजपेयी, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 709 योगेश भगत, आर. 587 संतु यादव, आर. 583 शिवशंकर राम, आर. 317 प्रवीण टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।