काडरों में आयोजित विष्णु महायज्ञ में 21 जोड़ो को करायी गई सामुहिक शादी
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम पंचायत काडरो में गांव मर आयोजित विष्णु महायज्ञ में समाज प्रमुखों ने मिलकर निर्धन परिवार के युवाओं की शादी कराने का बीड़ा उठाया है। दरअसल काडरो गांव में विगत 17 सालों से प्रत्येक वर्ष विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष गांव के लोगों ने विष्णु महायज्ञ के दौरान आस पड़ोस के गांव से निर्धन परिवार के युवक - युवतियों जिनकी शादी की उम्र थी लेकिन अपनी गरीबी के कारण शादी करने में असक्षम थे उनकी शादी कराने का निर्णय लिया। इस दौरान विष्णु महायज्ञ में 21 जोड़ों की हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत काडरो में विगत 17 वर्षों से विष्णु महायज्ञ का आयोजन गांव वालों के द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष कुछ लोगों ने समिति बनाकर निर्धन परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी का निर्णय लेकर पूरे धूम धाम से उनकी शादी कराई। साथ ही गांव में ही गाजे बाजे के साथ बारात भी निकाली गई, गांव के लोग ही बाराती बनकर गाँव मे भ्रमण करने के पश्चात शादी संपन्न हुई, समाज के लोगों ने उपहार स्वरूप नव जोड़ो को समान भी दी गई, इस दौरान शादी में शामिल जोड़ों ने समिति को धन्यवाद दिया और कहा की विष्णु महायज्ञ में उनकी शादी होने से वे काफी खुश हैं और वे चाहते हैं कि प्रत्येक वर्ष यहां उनके जैसे गरीब परिवार के लोगों की शादी होती रहे। वहीं समिति के लोगों ने भी प्रत्येक वर्ष निर्धन परिवार के युवक युवतियों की शादी कराने की बात कही।