छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर 25 इंस्पेक्टरों एवम 137 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट जारी, लोक सभा चुनाव के देखते हुए किया गया तबादला

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर 25 इंस्पेक्टरों एवम 137 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट जारी, लोक सभा चुनाव के देखते हुए किया गया तबादला

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर 25 इंस्पेक्टरों एवम 137 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट जारी, लोक सभा चुनाव के देखते हुए किया गया तबादला



छत्तीसगढ़ पुलिस फरवरी के महीने में अब तक तीन ट्रांसफर ऑर्डर निकाल चुकी है। पहले आईजी एसपी बदले गए, दूसरे ऑर्डर में कई जिलों के एएसपी और डीएसपी बदले गए। अब तीसरा ट्रांसफर ऑर्डर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का निकाला गया। लोक सभा चुनाव के देखते हुए जिनके पदस्थापना को जिले में लगभग तीन साल हो गए थे उनका तबादला किया गया है। जारी सूची के तहत 25 इंस्पेक्टर और 137 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।

निरीक्षक में रायपुर से विरेंद्र कुमार चंद्रा को धमतरी, लालमन साव रायपुर से कबीरधाम, गोपाल सिंह ध्रर्वे महासमुंद से बलौदाबाजार, आशीष कुमार वासनिक महासमुंद से सुकमा, संतोष कुमार मिश्रा दुर्ग से कबीरधाम, मनोज कुमार प्रजापति को दुर्ग से सरगुजा, मीना मालिकर को दुर्ग से बेमेतरा, तपेश्वर सिंह नेताम दुर्ग से धमतरी, नरेश कुमार पटेल को दुर्ग से जांजगीर-चांपा, शिव प्रसाद चंद्रा को राजनांदगांव से मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, राजेश मिश्रा राजनांदगांव से दुर्ग, भानुप्रताप साव को बालोद से कोरबा तबादला किया गया है। वहीं अजय कुमार सिंहा बेमेतरा से मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, मनीष सिंह परिहार जांजगीर-चांपा से सरगुजा, कृष्कांत सिंह रायगढ़ से बेमेतरा, सरोज टोप्पो को सरगुजा से सूरजपुर, ओम प्रकाश यादव को सरगुजा से गरियाबंद, विपिन कुमार लकड़ा को सूरजपुर से सरगुजा, किशोर कुमार केरकेट्टा को सूरजपुर से रायपुर, रमाकांत साहू को बलरामपुर से एटीएस विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर, सुरेंद्र श्रीवास्तव को दंतेवाड़ा से रायपुर, टुमन लाल डडसेना को बस्तर से धमतरी, सनत कुमार सोनवानी गैर जिला बल कोरबा से बीजापुर और जय प्रकाश गुप्ता का बिलासपुर से नारायणपुर भेजा गया है। 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom