नाबालिग युवती के बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने मामले में युवक के खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर कर ले जाने के मामले में एक संदेही युवक के खिलाफ थाने में 363 के तहत शिकायत दर्ज करायी गई है। युवती के परिजनो ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी 17 वर्षीय लड़की को युवक बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है। मामले की शिकायत के बाद पत्थलगांव पुलिस ने ग्राम पंगसुवा निवासी युवक लोकनाथ नाग के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत अपराध कायम किया है। और मामले की जांचकर युवक की पतासाजी की जा रही है।