शराब की तस्करी :- पत्थलगांव पुलिस ने 75 नग अंग्रेजी शराब के साथ ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार
पत्थलगांव पुलिस ने 24/04 को 75 नग बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ढाबा संचालक पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिमडेगा गांव निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24/03/2024 को हम0 स्टाफ आर. 08,558,383 के साथ अधिग्रहण वाहन में रोड पेट्रोलिंग पर टाऊन रवाना हुआ था इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लुड़ेग का महाराज ढाबा संचालक विश्वनाथ शर्मा अपने मो0सा0 बजाज CT 100 रंग काला नीला में अंग्रेजी शराब लेकर पत्थलगांव की ओर से लुड़ेग कि ओर जाने वाला है कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर गवाह इम्तियाज अख्तर s/o अब्दुल कयूम उम्र 28 वर्ष सा0 पत्थलगांव बिलाईटांगर एवं पीताम्बर सिदार s/o जनक साय उम्र 22 वर्ष सा0 खरकट्टा हा0मु0 पत्थलगांव को धारा 160 Cr.p.c. का नोटिस तामिल कर हम0 स्टाफ के साथ लेकर नाकाबंदी हेतु ग्राम कछार मंदिर के पास नाकाबंदी कर रहे थे उसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक बजाज CT100 मो0सा0 काला नीला रंग का आने लगा जिसे घेराबंदी व नाकाबंदी कर रोका गया एवं पूछताछ करने पर अपना नाम विश्वनाथ शर्मा ग्राम लुड़ेग त्रिकुटी का रहने वाला बताया गया एवं संदेही आरोपी विश्वनाथ शर्मा से विधिवत पुलिस अधि0/कर्म0 एवं गवाहों का तलाशी लेने पश्चात तलाशी पंचनामा तैयार किया गया। एवं गवाहों के समक्ष संदेही आरोपी की एवं वाहन मो0सा0 का विधिवत तलाशी लेकर गवाहों के समक्ष अंग्रेजी शराब बरामद कर बरामदगीपंचनामा तैयार कर संदेही आरोपी विश्वनाथ शर्मा को धारा 91 Cr.p.c. का नोटिस देकर अंग्रेजी शराब रखने, बिक्री करने एवं परिवहन करने के सम्बंध में किसी प्रकार का पास परमिट हो तो पेश करने हेतु कहा गया जो आरोपी के द्वारा पास परमिट या लायसेंस नहीं होना लेख कर देने पर आरोपी विश्वनाथ शर्मा के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 CG14MH5124 एवं 75 नग 180 ml. वाली कांच कि शीशी में गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल मात्रा 13.500 ली0 एवं किमती 9000 रू. को शीलबंद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया एवं गवाहों का कथन लिया गया। आरोपी विश्वनाथ शर्मा s/o रामचन्द्र शर्मा उम्र 52 वर्ष सा0 लुड़ेग त्रिकुटी थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते पाये जाने से एवं अपराध सदर का सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।