मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दुलदुला पुलिस को मिली सफलता, चोरी के 5 मोटरसाइकिल एवम मोबाइल जब्त
शातिर आरोपी अमरनाथ सोनी से चोरी का 04 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी एवं 03 नग मोबाइल कुल कीमती 02 लाख 80 हजार का सामान जप्त,
आरोपी के विरुद्ध थाना दुलदुला में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,
उक्त चोरी का खुलासा करने में शामिल रहने वाले पुलिस अधि./कर्म. को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.02.2024 को प्रार्थी जेल्स कुजूर उम्र 18 वर्ष सा. कलारू हा. मु. ईचकेला को उसके परिचीत दीपक के द्वारा अपना स्कुटी एक्टीवा क. सी.जी. 14 एम.एल. 8628 को एवं 12,000 रू. को देकर अपने रिश्तेदार के यहां सिमडा में पैसा पंहुचाने के लिए बोलकर भेजा था जो सिमडा जाते समय प्रार्थी 10.00-10.30 बजे लोरो दोफा एन.एच., 43 रोड में पहुंचा तब उसे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लिफ्ट मांगा गया, जिसे लिफ्ट देने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोला गया कि चरईडांड तक छोड दो 200 रू. का पेट्रोल डलवा दूंगा कहने पर प्रार्थी उसे चरईडांड डीपाटोली दुकान के पास लेकर गया। जहाँ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाईल सेमसंग ग्लेक्सी को बात करने के लिए मांगा तब यह दे दिया प्रार्थी बाथरूम करने कुछ दूर गया तो अज्ञात व्यक्ति इसका मोटर सायकल और मोबाईल को लेकर वहाँ से चोरी कर भाग गया, उक्त रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में अपराध क. 13/2024 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश देवांगन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना दुलदुला पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये स्कुटी एक्टीवा क. सी.जी. 14 एम.एल. 8628 को घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त उसके द्वारा कटघोरा चौक के पास से एक मोटर सायकल टी.व्ही. एस. आर.टी.आर. 160, मनेन्द्रगढ़ रोड भटठी के पास से एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल, अम्बिकापुर प्रतापपुर नाका के पास से हीरो होण्डा पैसन प्रो, तथा घोराघाट सिसरिंगा घाट के पास एक मोटर सायकल होण्डा लियो, जशपुर से दो नग मोबाईल चोरी करना बताते हुये 03 नग मोबाईल तथा 05 नग मोटर सायकल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि *"आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाले स्थान में जाकर पहले अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करता था, साथ में शराब का सेवन कर कुछ देर के लिए मोटरसाइकिल मांगता था फिर उनके मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता था।"*
आरोपी *अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टु मलार उम्र 23 वर्ष सा. नवाटोली घुमाडांड हा. मु. धोबीपारा कुनकुरी* जिला जशपुर छ.ग. के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 05.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी राज कुमार कश्यप, सउनि हीरा लाल बाघव, सउनि0 अमरबेल मिंज, प्र.आर. 619 मनोहर तिर्की, आर० अलेक्सियुस तिग्गा, आर० प्रदीप भगत, आर० अशोक कंसारी, आर० जगदीश मरावी, आर0 आनंद खलखो, सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।