काडरों रोड में निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर बेहोश हुआ युवक से पिस्तौल जिंदा कारतूस और मिली नशे की गोली
एम्बुलेंस से अस्पताल के लिये रवाना, क्या पिस्तौल से कोई घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक
पत्थलगांव। बागबहार के बिरिमडेगा और बहमा के बीच बन रहे निर्माणाधीन पुलिया को नशे के हालात में मोटरसाइकिल में पार करने के दौरान एक युवक टकराकर घायल हो गया है.युवक टकराने के बाद बेसुध पड़ा.और उसके बेसुध अवस्था में उसके पास रखे पिस्तौल और कारतूस भी गिरा मिला.इसके साथ ही उसके पास नशे की गोली और बीड़ी मिला है। मामले में युवक के बेहोशी से उठने के बाद ही हो सकेगा खुलासा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे के हालात में है.जिसकी पहचान नहीं हो रही है.बेहोशी के हालात में पत्थलगांव पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर आकर एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिये पत्थलगांव अस्पताल दाखिल कराया है.
बरहाल युवक के पास रखे पिस्तौल और जिंदा कारतूस से लोग सहम गये है.लोगों का मानना है कि वह कोई पुलिसकर्मी या अन्य शासकीय विभाग में कार्यरत होने जैसा प्रतीत नहीं हो रहा है।
मामले को लेकर पत्थलगांव के एसडीओपी हरिस पाटिल से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि युवक नाम विलियम केरकेट्टा है.और वह सीतापुर का रहने वाला है. पाटिल ने बताया कि युवक के पास मिले पिस्तौल और कारतूस को जप्ती कर लिया गया है. युवक बेहोसी के हालात में है.इसलिये कोई पूछताछ सम्भव नहीं. पिस्तौल दिखने में देशी कट्टा जैसा है, उसे लेकर कहां जा रहा था, होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा।बरहाल पंचनामा बनाकर उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।