होली के त्योहार एवम रमजान के महीने को देखते हुवे पत्थलगांव थाने में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक
पत्थलगांव थाने में आज शुक्रवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस दौरान तहसीलदार, थाना प्रभारी एवम गणमान्य नागरिक, पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाये जाने को लेकर लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान लोगों ने हुड़दंग कर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निबटने पर अपनी सहमति दी। थानाप्रभारी चंद्राकर ने लोगों को आचार संहिता से अवगत कराते हुवे कहा कि थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान महीने को लेकर आज शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी है। जहां सभी समुदाय के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। आप सभी मिलजुल कर आपसी सहमति से एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाये, जिससे पर्व में माहौल न बिगड़े। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, सभी लोग आपस में खुशियां बांटते हुए सादगी से पर्व मनायें। थानाप्रभारी ने बताया कि होली के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में गश्ती तेज की जायेगी और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है।