बीते रात पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुने मकानो से नगदी समेत सोना चांदी ले उड़े चोर, पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर जानकारी जुटाने में लगी
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र में दो अलग अलग घरों पर चोरों ने नगदी समेत सोना चांदी के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जिसके बाद पीड़ितों ने पत्थलगांव थाने पहुंच कर चोरी की तहरीर दी है और पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। वही हुई चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। औऱ अज्ञात चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
पत्थलगांव क्षेत्र में एक बार फिर चोर सक्रिय होने लगे हैं। और बीते रात अज्ञात चोरो ने सिलसिलेवार सुने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार गिरोह ने शहर के बाहरी इलाके की कालोनियों के सूने मकानों को निशाना बनाया है। हालफिलहाल में पत्थलगांव एस डी एम् गली स्थित एक किराये के मकान मालिक जो बिज कम्पनी में कार्यरत है उसके घर को निशाना बनाया था, ओर अब बीती रात अम्बेडकर नगर में सुभाष पंकज और सुभाष कुर्रे के सुने मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर हजारों रुपए के आभूषण व नगदी चुरा ली। वही सुभाष ने बताया कि वह काम करने 3 दिनों से बाहर गया हुवा था, सुभाष कुर्रे भी परिजन का इलाज कराने हेतु अम्बिकापुर गया हुवा है दोनो मकान सुने थे जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। इतना ही नहीं एस डी एम् गली स्थित विश्वनाथ साहू के मकान में लगे केला के पेड़ से केला को भी चोर तोड़कर ले गये है। बता दे की काफी दिनों तक इस तरह की चोरी की वारदात सामने नहीं आने से पुलिस को राहत मिली हुयी थी। पर अब एक बार फिर सिलसिलेवार सुने मकानो से चोरी की घटना ने पुलिस को चुनौती दे डाली है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोर कभी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस तरह की वारदातें बढ़ने से पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।