पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने और रात्रि विश्राम के लिए राजभवन में की गई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की चाल चल रही भाजपा,
एजेंसी:-
चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहे। इसी बीच वह रायपुर भी पहुंचे, लेकिन, उनके आने और रात्रि विश्राम के लिए राजभवन में व्यवस्था की गई। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
दौरे के दौरान उन्होंने कई अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी। कांग्रेस आरोप लगाते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा की चाल है, जिसका हम विरोध करते हैं। शिकायत में कहा गया कि राजभवन में पीएम मोदी का रात्रि विश्राम करना गलत है। यह संवैधानिक रूप से राज्यपाल का निवास स्थान है। निर्वाचन आयोग इस संबंध में तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से निर्णय लेकर कार्यवाही करे यह निर्वाचन की निष्पक्षता के हित में होगा।
कांग्रेस ने अपने शिकायत पत्र में लिखा, 'प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार प्रजातंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मूलभूत बातों से ऊपर नहीं है। यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के नाम पर वे राज्य के संवैधानिक प्रमुख के शासकीय निवास राजभवन में रूकते हैं तो इससे पूरे छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित होगी। राज्य के संवैधानिक प्रमुख के निवास पर पीएम मोदी का रात्रि विश्राम करना सीधे-सीधे पूरे राज्य के मतदाताओं को और पूरी सरकारी मशीनरी को प्रभावित करेगा। आखिर राज्यपाल ही तो निर्वाचन कार्य में लगी हुयी पूरी कार्यपालिका के प्रमुख हैं और इससे चुनावी कार्य में लगे सारे सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों की निष्पक्षता प्रभावित होगी और चुनाव का वातावरण सत्ताधारी दल के पक्ष में प्रदूषित किया जायेगा। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विशेषाधिकार होते हैं और उनकी सुरक्षा की आवश्यकताएं भी होती हैं जिन्हें हम सब बखूबी समझते हैं और उन्हें हर हालत में पूरा किया जाना चाहिए। पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रवास के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से पीएम मोदी के विश्राम के लिए निर्धारित शासकीय परिसर में किसी भी राजनैतिक या चुनाव कार्य से जुड़े शासकीय व्यक्ति से प्रधानमंत्री मुलाकात न करे इसे भी निर्वाचन आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास और रात्रि विश्राम का दुरूपयोग निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए न किया जाए।
पीएम के संपत्ति वाले बयान पर गरमाई राजनीति, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान की रैली में देश की संपत्ति मुस्लिमों में बांटने के बयान पर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों इस बयान के लिए पीएम की आलोचना की। सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक दल चुनाव आयोग पहुंचा। उसने पीएम मोदी के भाषण को लेकर आयोग के सामने अपनी आपत्तियां जाहिर कीं। आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग के सामने 17 शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वह कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उनके बयान पर चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए।