खेत में काम कर रहे ग्रामीण की करंट लगने से मौत, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पालीडीह में रहने वाले एक ग्रामीण की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। उंस वक़्त वह खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। परिजन घटना की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पत्थलगांव पुलिस के अनुसार जनक राम पिता स्व अनसाय, उम्र 50 वर्ष पालीडीह जो डबरी से पंप के जरिये खेत मे सिंचाई कर रहा था। आज दोपहर 1 बजे डबरी का पानी खत्म होने के पश्चात एक तार को निकाला ओर दूसरे तार को निकालना भूल गया और पंप को निकालने लगा इससे उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।करेंट लगने पर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।