सड़क किनारे खड़ी ट्रक को बाइक सवारों ने मारी टक्कर, 1 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल, अम्बिकापुर रेफर
पत्थलगांव। तेज रफ्तार बाईक चलाने के शौक ने एक युवक की जान ले ली। घटना कल गुरूवार की देर रात 1.30 से 2 के बीच की बताई जा रही है। कटनी गुमला एनएच 43 मुख्य मार्ग पर पत्थलगांव थाना क्षेत्र के करँगाबहला गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार बाईक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में 1 युवक की मौत हो गई है और 2 अन्य युवकों को गम्भीर हालत में अम्बिकापुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष बेक पिता रफेल बेक उम्र 15 वर्ष निवासी पाकरगांव की इस घटनाक्रम में मौत हो गई है। वहीं निर्मल पिता बोलो, अन्तरेश एक्का पिता आनंद एक्का निवासी करँगाबहला के गम्भीर हालत को देखते हुवे अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।