कुएं से पानी भरने के दौरान महिला का पैर फिसला, चोट लगने से हुई महिला की मृत्यु, पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी
पत्थलगांव। कुएं से पानी निकाल रही महिला की फिसल कर गिरने से मौत हो गई। मामले पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया जा रहा है।
मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अंकित प्रिया कुजूर पिता बन्धु कुजूर उम्र 26 वर्ष निवासी बंदियाखार। कल शाम 5 बजे के आसपास कुंवे से पानी भरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और कुंवे के ऊपर गिर गई जिससे उसके मुंह पर चोट लग गया। घटना के बाद परिजन मृतिका को अस्पताल लाए जहां ईलाज के दौरान रात 10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दे कि महिला शारिरिक रूप से कमजोर दिखाई दे रही है परिजनों के आधार पर पुलिस मर्ग कायम कर काईवाई में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच एवम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल सकेगा।