शराब प्रेमियों के लिये बुरी खबर, छत्तीसगढ़ में 2 दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं। छत्तीसगढ़ में 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसलिए मतदान से 48 घंटे पहले ही इन लोकसभा क्षेत्र में संचालित शराब दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया हैं।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 5 मई दिन रविवार शाम 5 बजे से 7 मई की शाम बजे तक शराब दुकान बंद रहेगी। इस दौरान अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कौरबा, सरगुजा, रायगढ़ जांजगीर-चांपा में चुनाव होगा। आदेश में कहा गया हैं कि, इस दौरान जिलों में विदेशी मदिरा दुकान अण्डा/देशी मदिरा दुकान एवं एफ. एल.-3 (ग) तथा एफ. एल.-4 (क) को बंद रखने कहा हैं। उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया हैं। गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक रहेगी और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।