छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही कर सकता है 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम, 10 मई तक जताई जा रही संभावना
माशिमं ने स्टूडेंट्स एवम अभिभावकों की समस्याएं सुनने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ 10वीं 12 वी बोर्ड का रिजल्ट संभावित रूप से 10 मई 2024 को जारी किये जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट को लेकर अभी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 मई को जारी कर दिया जाएगा। अधिकारी माशिमं के गुप्त कक्ष में कम्प्यूटर से अंकसूची बनाने में जुटे हैं। अंकसूची बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा।
इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक ऑफलाइन आयोजित की गईं, जिसमें 4.6 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 के बीच हुई थीं, जिसमें 4.6 लाख छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल, 10वीं कक्षा के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05% और 12वीं कक्षा के लिए 79.96% था।
इस वर्ष 10वी 12वी में करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा देकर नतीजों का इंतजार कर रहे सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकेंगे। नतीजे घोषित होते ही साइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। जिस पर रोल नंबर दर्ज करके स्टूडेंट्स अपना स्कोरबोर्ड चेक कर सकेंगे। इसके लिए साइट पर जाना है और 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करना होगा, अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करना होगा, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर आज 1 मई से 15 मई तक स्टूडेंट और परिजन दोनों बोर्ड परीक्षा और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बात कर सकेंगे। माशिमं हर साल परीक्षा शुरू होने से पहले और रिजल्ट से पहले इसी तरह हेल्पलाइन नंबर जारी करता है। जिसमें विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।
24 घंटे, सातों दिन मुफ्त परामर्श
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर- 18002334363 पर 1 मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक स्टूडेंट कॉल कर सकते हैं। वहीं, मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलिमानस टोल फ्री नंबर-14416 पर 24 घंटे, सातों दिन मुफ्त परामर्श लिया जा सकता है।