छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 12वी में सराईपाली की महक अग्रवाल, 10वी में जशपुर की छात्रा सिमर शब्बा ने प्राप्त किया राज्य में प्रथम स्थान....

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 12वी में सराईपाली की महक अग्रवाल, 10वी में जशपुर की छात्रा सिमर शब्बा ने प्राप्त किया राज्य में प्रथम स्थान....

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 12वी में सराईपाली की महक अग्रवाल, 10वी में जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने प्राप्त किया राज्य में प्रथम स्थान....


एजेंसी:-

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड में महक अग्रवाल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। 10वीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है।

इस साल 10वीं की परीक्षा में 75.61 फीसदी और 12वीं में 80.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 10वीं में 19 हज़ार 12 और 12वीं में 22232 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब छह लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था। इस साल लोक सभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा जल्दी संपन्न करा ली गई थी।




12वी में सराईपाली की महक अग्रवाल-487 अंक(97.40%), बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ-485 अंक (97%), बलौदाबाजार की प्रीति-484 अंक (96%), जशपुर की आयुषी-484 अंक (96%) प्राप्त किया है। वही 10वी में स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा-597 अंक (99.50%), गरियाबंद की होनिशा- 593 अंक (98.83%), जशपुर का श्रेयांश कुमार यादव- 590 अंक (98.33%), बालोद का राहुल गनजीर- 589 अंक (98.17%) प्राप्त किया है।

यदि कोई छात्र परिणाम से असंतुष्ट है, तो उनके पास अपनी परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच का अनुरोध करने का विकल्प रहता है। पुनर्मूल्यांकन और पुन: जांच आवेदन जमा करने की विंडो परिणाम घोषित होने के 15 दिन बाद खुलेगी। आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर उपलब्ध किया जाता है। रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होने पर 15 दिनों के अंदर पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क है। इसी तरह पुनर्गणना के लिए प्रति विषय 100 रुपये और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए प्रति विषय 500 रुपये शुल्क निर्धारित है। वहीं कई परीक्षार्थी काफी मेहनत के बाद भी असफल हो जाते हैं। ऐसे में परिणाम में जो परीक्षार्थी एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होंगे तो उन्हें पूरक परीक्षा के जरिए उत्तीर्ण होने का मौका मिलेगा।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom