पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के समीप एनएच 43 पर टेंपो और इनोवा के बीच आमने-सामने हुई टक्कर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के समीप एनएच 43 पर टेंपो और इनोवा के बीच आमने-सामने हुई टक्कर

पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के समीप एनएच 43 पर टेंपो और इनोवा के बीच आमने-सामने हुई टक्कर




पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के समीप एनएच 43 पर एक टेंपो और इनोवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें टेंपो चालक को चोटें आई है, घटना के बाद टेंपो चालक को पत्थलगांव सिविल अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया गया है। इनोवा का चालक मौके से कहीं फरार बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नही है। 

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पत्थलगाव पुलिस मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा क्रमांक mp04bc1422 अपने साइड में चल रही थी इस दौरान सामने से गलत दिशा एवं शराब के नशे में टून टेंपो क्रमांक cg14mt467 का चालक सामने से व तेज गति से आकर इनोवा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा की टेम्पो में फल छोड़कर वह कहीं से वापस आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। वहीं इनोवा भी सामने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इनोवा पत्थलगांव के आशादीप का बताया जा रहा है। इस दौरान घटनास्थल पर हल्का फुल्का हंगामा देखने को भी मिला।

 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom