लिटिल रोज सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन,
प्रखर शर्मा ने 90.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्राप्त किया प्रथम स्थान
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें 10वी में शहर के लिटिल रोज स्कूल के छात्र छात्राओं स्कूल में शानदार अंक प्राप्त किया है।
परिणाम घोषित होने के बाद यहां के लिटिल रोज सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के विद्यार्थी प्रखर शर्मा ने 90.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही साथ विद्यार्थी शौर्य अग्रवाल ने 88.8 प्रतिशत अंक, कुमारी पलक गर्ग ने 77.02% अंक कुमारी नीति अग्रवाल ने 75.4 प्रतिशत अंक एवं सक्षम अग्रवाल ने 74.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 21 छात्रों में से 13 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किया एवं विद्यालय का परिणाम शत् प्रतिशत रहा।
लिटील रोज स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा 10वीं का छात्र प्रखर शर्मा पिता सुनील शर्मा ने 90.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रखर के पिता सुनील शर्मा ने बताया कि प्रखर ने कड़ी मेहनत कर हमारे परिवार का सपना पूरा कर दिखाया है। वहीं प्रखर ने अपनी सफलता का श्रेय उसने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है।