सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10 वीं 12वीं का रिजल्ट किया जारी,12वी में 87.98% 10वीं में 93.60% रहा पासिंग पर्सेंटेज
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी करने के एक घंटे बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आपके डॉक्यूमेंट्स CBSE DigiLocker पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिसका रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) हर साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन एक साथ पूरे देश में करवाता है। इस साल भारत के 39 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी । सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी । सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते है। 87.98% स्टूडेंट्स सीबीएसई 12वीं 2024 में पास हुए। वही 10वीं में पासिंग पर्सेंटेज 93.60% रहा। आप दिए गये लिंक से अपनी सीबीएसई क्लास की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए स्कूल को पहले से ही पिन भेज दिया गया है। आप इस पिन की मदद से digilocker.gov.in cbse पर लॉगिन करके अपनी सीबीएसई की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर पिन न हो तो आप अपने आधार नंबर से भी CBSE Marksheet Download कर सकते हैं। बाद में प्रिंटेड मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट स्कूलों को सीबीएसई द्वारा भेज दिया जाएगा। फिर आप अपने स्कूल से उसे कलेक्ट कर सकेंगे।