सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में 12 वी में स्वाति यादव एवं 10 वी में ध्रुव बेहरा बने विद्यालय के टॉपर
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के कुल 6 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष 2 से 23 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम कल 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए गए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल,हायर सेकेंड्री परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव हाईस्कूल से *ध्रुव बेहरा* *558* *अंक के* *साथ 93%लाकर* *प्रथम* *स्थान* , *शिवांगी पाठक* *556 अंक प्राप्त कर* *92.6% के साथ द्वितीय* *स्थान, नेहा यादव 553* *अंक प्राप्त कर* *92.26%के साथ तृतीय स्थान* *प्राप्त किए , केशव* *यादव 91.83% चतुर्थ* *स्थान, नंदिनी राठिया* *91.5% पंचम,संजीव* *कुमार सीदार* *90.6% षष्ठ स्थान, चंदा* *पैकरा 89.33% सप्तम* *स्थान,वैभव गुप्ता 89.33%* *अष्टम स्थान , गार्गी महंत एवं* *संतोष यादव 89% के साथ नवम ** *स्थान, विक्की** *बारीक 88.6% के साथ दशम* *स्थान प्राप्त* *किए ,* *हाईस्कूल परीक्षा* *2024 में ** *कुल दर्ज संख्या* *92,* *जिसमें प्रथम* *श्रेणी* *में 83 विद्यार्थी,द्वितीय** *श्रेणी में *7* *विद्यार्थी एवं तृतीय श्रेणी में* *2* *विद्यार्थी , पूरक संख्या 01, *उत्तीर्ण प्रतिशत98.91%* *रहा* ।
*हायर सेकेंड्री* *विज्ञान संकाय से स्वाति* *यादव 442 अंक प्राप्त* *कर 88.4% के साथ* *प्रथम स्थान, रितिका पांडे 441* *अंक लाकर 88.2% के* *साथ द्वितीय स्थान , दीपक* *गुप्ता 440 अंक प्राप्त* *कर 88% के साथ तृतीय* *स्थान प्राप्त किए,स्नेहा* *बेहरा एवं प्रियांशु* *पाठक 87.2% चतुर्थ,* *प्रीतिमा बरुवा 86.4%* *पंचम, सुमित द्विवेदी* *85.8% षष्ठ स्थान,* *शांतनु राठौड़ 85.4% सप्तम ,* *दिव्या पटेल 84.6% अष्टम ,* *आदित्य शर्मा 83.2%* *नवम, मनीष कुमार* *यादव 83% के साथ* *दशम स्थान प्राप्त किए ,कुल दर्ज* *132,परीक्षा में बैठे* *132 ,जिसमें प्रथम श्रेणी में 121* *विद्यार्थी ,द्वितीय श्रेणी में* *7 विद्यार्थी,तृतीय श्रेणी में 4* *विद्यार्थी , पूरक संख्या 01 ,उत्तीर्ण* *प्रतिशत99.24% *रहा* । प्रबंध कार्यकारिणी समिति के मान. अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल जी,उपाध्यक्ष रामनिवास जिंदल जी एवं डॉक्टर बीएल भगत जी,व्यवस्थापक प्रयागराज अग्रवाल जी,कोषाध्यक्ष हरनाम सिंह भाटिया ,संस्थापक सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवालजी,सम्मानित सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल जी, शंकर लाल अग्रवाल जी, श्याम सुंदर अग्रवाल जी,श्री सुनील अग्रवाल जी, अनूप मित्तल जी आदि सभी सदस्यों द्वारा सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ,विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार पाढ़ी जी द्वारा उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं संदेश प्रदान किया गया एवं समस्त आचार्य परिवार द्वारा भी सभी विद्यार्थियों को बधाईयां प्रदान किया गया।