संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर निवासी राकेश यादव के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर किया जेल दाखिल
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम माननीय उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही कर रही है।। संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की आबकारी टीम को आज दिनांक 16-5-2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गांधीनगर ग्राम आमापतरा सरगांवा निवासी राकेश यादव अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बेचता है यदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा।। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम राकेश यादव के घर दबिश दी,, उड़नदस्ता टीम के घर पहुंचते ही आरोपी वर्दीधारी देख एक झोला लेकर घर के पीछे भागने लगा जिसे दौड़कर आबकारी आरक्षक द्वारा पकड़ा गया।। व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम राकेश यादव बताया।। उसके द्वारा पकड़े गए झोले से एक 10 लीटर की क्षमता वाली जरीकेंन में 10 लीटर महुआ शराब एवं एक पांच लीटर क्षमता वाली जरीकेन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया,, आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 150 किलोग्राम महुआ लहान भी बरामद किया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।। आरोपी राकेश यादव को 15 लीटर महुआ शराब रखने के जुर्म में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे,कुमारु राम आरक्षक अशोक सोनी,रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता उपस्थित रहे।।