रोजाना सड़क जाम आम आदमी परेशान, नहीं दिख रहा पुलिस एवं प्रशासन के निर्देशों का कोई असर
पत्थलगांव। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा शहर में रोजाना बन रही जाम की स्थिति को लेकर व्यापारी संघ के लोगों एवं आम नागरिकों के बीच बैठक रखकर इस जाम से निजात पाने उपाय निकाला था। परंतु अब भी इस बैठक का कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। शहर में प्रतिदिन की भांति जाम लगना आम हो चला है। जिसकी वजह से राहगीर काफी हद तक परेशान नजर आते हुवे दिखाई देते हैं । इसका मुख्य कारण है शहर में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने बड़ी भारी वाहनों से लोडिंग अनलोडिंग करना एवं छोटी वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे पार्क करना मुख्य कारण है।
बता दे की कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासन की टीम ने लोगों की बैठक लेकर आपसी सामंजस्यता बनाते हुवे इस जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उपाय निकाले एवं लोगों से सुझाव लिया। वहीं लोगों को समझाइस देते हुए पुलिस व प्रशासन सड़कों तक सामान निकालना एवं होर्डिंग को सड़कों पर न रखने की हिदायत दिया था। इस पर टीम ने सड़को पर घूम कर समझाईश देते हुवे होर्डिंग्स निकालने का काम भी किया था। इसके बावजूद नगर में जाम की स्थिति वही की वही बनी हुई है। कुछ रईस रहिसाई दिखाते सड़कों पर गाड़ी खड़े कर ऐसे चल जाते हैं जैसे उनकी कोई भी जिम्मेदारी नही है।
पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाने हेतु मुख्य जगह पर यातायात के जवानों की ड्यूटी लगाई है। परंतु व्यापारिक प्रतिष्ठानों बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या बढ़ती चली जा रही है। वहीं जशपुर रोड में कन्याशाला, हॉस्पिटल के पास एवम आईडीबीआई बैंक के आसपास, रायगढ़ रोड में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक के पास, अंबिकापुर रोड बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आसपास जाम की स्थिति भयावह रहती है।
पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि बेतरतीब खड़ी वाहनों एवम लोडिंग अनलोडिंग करने की वजह से जो दिक्कतों का सामना आम नागरिकों करना पड़ता है उससे निजात मिल सके। पुलिस एवम प्रशासन को भी इस और ध्यान देते हुए कड़ी रुख अपनाने की आवश्यकता है जिससे राहगीरों एवं आम जनों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके। वहीं ट्रैफिक पुलिस जो शहर से बाहर चालान काटने में मशगुल रहती है वह शहर में खड़ी बेतरतीब वाहनों का यदि चालान काटे तो कुछ बात बन सकती है।