आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे लोक शिक्षण संचालनालय देगा वेतन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे लोक शिक्षण संचालनालय देगा वेतन

आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे लोक शिक्षण संचालनालय देगा वेतन 

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सचिव को इस संबंध में किया निर्देश जारी



पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। आत्मानंद स्कूलों के संविदा कर्मियों को अब सीधे सरकार से वेतन मिलेगा। संविदा कर्मियों को लोक शिक्षण संचालनालय वेतन देगा। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं सचिव को इस संबंध में जारी कर दिया गया है।



लोक शिक्षण संचालनालय ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल के सचिव को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल के कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट शाला संचालन योजना करने की सहमति दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूलों के कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट शाला संचालन योजना के प्राप्‍त अनुदान से वेतन भुगतान करने की सहमति दी गई थी। 

बतादें कि प्रदेश के करीब 403 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लगभग 5000 संविदा कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष क्रिस्‍टोफर पॉल ने इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्‍या मिश्रा को पत्र था।

छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष ने पत्र में लिखा था कि पिछले तीन महीने से संविदा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं इन स्‍कूलों में प्रतिनियुक्ति पद पर शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है।वहीं तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संविदा कर्मियों के वेतन राशि को शीघ्र जारी करें।






Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom