छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हुवा मौसम में बदलाव, लोगो को मिल रही थोड़ी राहत
नौतपा आने के ठीक पहले से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की बन रही स्थिति
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में समय से पहले ही मानसून की दस्तक हो गई है। सबसे पहले मानसून आने वाले केरल के कई जिलों में भी जमकर बारिश हुई है। यही वजह है कि मानसून के आगमन का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है और प्रदेश की जनता को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालंकि लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है। बादलों की वजह से लोगों को उमस ने परेशान कर दिया है। लेकिन पिछ्ले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अगले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
समुद्र से आ रहीं नमी वाली हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ का मौसम लगातार बदल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश का मौसम करीब-करीब समान बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बीच दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
इस बार छत्तीसगढ़ में गर्मी लू के बिना निकल जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि नौतपा आने के ठीक एक हफ्ते पहले से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। इस दौरान तापमान में वृद्धि के आसार नहीं हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार प्रदेश में बारिश सामान्य से 6 प्रतिशत अधिक रहेगी। पिछले साल बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम रही थी।
रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 31 मई तक मानसून के आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो सामान्य रूप से छत्तीसगढ़ में 13 से 15 जून तक मानसून आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा।