नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से कोई ग्रामीण की मौत, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत में आज गांव के तालाब में नहाने के दौरान एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी जयपाल सिदार पिता त्रिलोचन सिदार उम्र 52 वर्ष जो कि शादीशुदा नही था। बताया जा रहा है कि वह सुबह नशे में आकर पेड़ के निचे सो रहा था। 12 बजे लगभग वह कठुआ तालाब में नहाने गया। नहाने के दौरान वह ज्यादा गहरा पानी में चला गया होगा, जहां डूब कर उसकी मौत हो गई। लोगों ने खोजबीन कर मृतक के शव को बाहर निकला। और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल भेज दिया ओर आगे की कार्रवाई में जुट गई।