ट्रैक्टर पलटने से हेल्पर की हुई मौत, पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र के सारसमार गांव में ट्रैक्टर पलटने से हेल्पर की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक व हेल्पर खेत में पत्थर छेदने का काम कर रहे थे। ट्रैक्टर चालक किसी काम से पत्थलगांव आया था तभी हेल्पर ट्रैक्टर को चलाने लगा इस दौरान ट्रैक्टर नाले में पलट गया और हेल्पर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ट्रेक्टर मालिक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है मैं ग्राम शालमपुरा, थाना पुर, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) का रहने वाला हूं, वर्तमान में छत्तीगढ़ राज्य के जिला जशपुर, थाना कांसाबेल के ग्राम कोड़केल खजरी, निवासी सत्यानंद के घर में रहकर विगत 04-05 वर्षों से मेरा स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक RJ-06 RD-6632 से काम करता हूं, मेरे ट्रेक्टर को विजय भूषण निवासी कोड़केल खजरी का चलाता है, जो दिनांक 19.05.2024 को करीब 09:00 बजे भरते राम के साथ गुरू आटो के संचालक निवासी पत्थलगांव के प्लाट सारसमार में पत्थर छेद करने निकले थे कि करीब 11:00 बजे सारसमार अमलीढाप, आमानाला के ऊपर ट्रेक्टर का ड्रायवर विजय भूषण ट्रेक्टर को खड़ा करके समान लेने पत्थलगांव आया था, ट्रेक्टर के पास भरते राम था जो ट्रेक्टर क्रमांक RJ-06 RD-6632 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नाला के पास ट्रेक्टर को पलटा दिया, जिससे ट्रेक्टर के नीचे दबने से भरते राम की मृत्यु हो गई है। भरते राम की मृत्यु स्वयं के द्वारा ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नाला के पास पलटा देने से ट्रेक्टर के नीचे दबने से आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु हुआ है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं।