बी0टी0आई0 परिसर में लगे निलगिरी पेड़ खरीद व उन्हें काटकर ले जाने के बाद पैसा नही देने को लेकर हुवा विवाद
पैसा मांगने घर जाने पर किया गाली गलौज, दिया जान से मारने की धमकी, महिला की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज
पत्थलगांव। पत्थलगांव बी0टी0आई0 परिसर में लगे निलगिरी पेड़ की खरीद कर काट ले जाने के बाद खरीददार द्वारा लंबे समय से पैसा नहीं देने पर बीटीआई के सुपीरियर एवम खरीददार के मध्य विवाद हो गया। बीटीआई की सुपीरियर जब पैसा को लेकर खरीददार के घर गई तो खरीददार प्रार्थीया से गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दे दिया। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर खरीददार के खिलाफ मामला दर्ज कर पत्थलगांव पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
सिस्टर ईसाबेला कुजूर पिता स्व. मार्शेल कुजूर जाति उरांव उम्र 71 वर्ष होली क्रास कान्वेंट पत्थलगांव थाना पत्थलगाव जिला जशपुर (छ.ग.) में सुपिरियर के पद पर हूं। विनोद कुमार यादव पिता पिताम्बर यादव ग्राम पालीडीह तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर द्वारा हमारे बी0टी0आई0 परिसर से निलगिरी (युकालिप्टिस) पेड़ दिनांक 22.05.2023 को खरीद कर तथा उन्हें काटकर ले जाने के बाद राशि 30000 रू0 पेमेंट नहीं कर रहा था। बहुत बार सम्पर्क करने की कोशिश की, किन्तु घर से बाहर है अथवा राशि व्यवस्था करने में समय लगेगा कहकर पेमेंट टालते रहा। दिनांक 25.06.2024 को प्रार्थिया, विनोद यादव के घर ग्राम पालीडीह पैसा मांगने गई थी और विनोद यादव से 30000 रू0 के संबंध में बोली तो वह भड़क कर मुझे गंदी-गंदी गाली-गलौज व तुमको जान से मारकर खत्म कर दूंगा, क्या कर लोगे, मैं आपका पैसा नहीं दूंगा, आपको जो करना है कर लो कहकर मुझे अपमानित किया है। जिस संबंध में आवेदन पत्र पेश करती हूं। उन्होंने आवेदन के जरिये निवेदन किया है कि प्रार्थिया का मनोस्थिति पर ध्यान देते हुये दिये गये आवेदन पत्र उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।