अपने दोस्त को घर छोड़ वापस आ रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर खेत मे गिरे, 1 युवक की मौत 1 घायल
अपने दोस्त को घर छोड़ वापस आ रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवक अनियंत्रित होकर खेत मे गिरे, इस घटनाके 1 युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक घायल हो गया है। मृतक के परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
परिजनों ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मैं ग्राम पाकरगांव का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक 15.06.2024 को शाम करीब 08:00 बजे मेरे छोटे भाई का लड़का अश्वीन अपने दोस्त राहुल टोप्पो के सांथ राहुल टोप्पो के पल्सर मोटर सायकल क्रं. CG14MR7921 में उनके दोस्त जिसका नाम नहीं जानता हूं को छोड़ने उसके गांव ढोढापानी लुडेग गये थे। अपने दोस्त को वहां छोड़कर वापस आते समय रात्रि करीबन 10:00 बजे ग्राम पाकरगांव NH-43 मेन रोड में राहुल टोप्पो अपने पल्सर मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर अनियंत्रित कर रोड़ के बांये खेत/ गडढा में उतार दिया। जिससे पीछे बैठा अश्वीन लकड़ा मोटर सायकल से दूर फेंका गया तथा गिरने से आई चोटों के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पल्सर मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। राहुल टोप्पो अपने पल्सर मोटर सायकल क्रं. CG14MR7921 को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से पीछे बैठे अश्वीन लकड़ा के सिर में गंभीर चोट तथा हांथ,पैर में भी चोट लगने से मौके पर मृत्यु हो गई।