गौ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जा रहे डी.एस.पी. सुरक्षा एवं उनके वाहन चालक को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 7 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

गौ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जा रहे डी.एस.पी. सुरक्षा एवं उनके वाहन चालक को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 7 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गौ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जा रहे डी.एस.पी. सुरक्षा एवं उनके वाहन चालक को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले 7 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.06.2024 के रात्रि करीबन 10:30 बजे आर.क्रं. 265 बिनोद कुमार भगत अधिग्रहित वाहन स्कार्पियो क्रं. CG10BS7544 में डी.एस.पी. सुरक्षा विजय सिंह राजपूत को लेकर गौ रक्षा टीम तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर कांसाबेल से पत्थलगांव आ रहे थे जो ग्राम कटंगजोर चौक के आगे धनीराम घर के पास रोड में आनंद बेक पिता जुगल बेक उम्र 21 वर्ष, जीवन एक्का पिता दया राम एक्का उम्र 24 वर्ष, इरिमियास एक्का पिता अभय एक्का उम्र 21 वर्ष, मार्शल एक्का पिता गंगाराम उम्र 45 वर्ष, प्रिंस खलखो पिता अमोश खलखो उम्र 27 वर्ष, मिलसन एक्का पिता मार्शल एक्का उम्र 25 वर्ष सभी साकिनान कटंगजोर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. निवासी, मनोज तिकीं पिता निर्मल तिकीं उम्र 23 वर्ष साकिन किरिया हाथीढोढा थाना धरमजयगढ जिला रायगढ छ.ग. निवासी प्रार्थी से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट झगडा विवाद कर प्रार्थी के वर्दी को खींचकर फाड देने की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,149,186,353,332, 294, 506,  341 भादवि सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 26.06.2024 के क्रमश: 14:30,14:35, 14:40, 14:45, 14:50, 14:55, 15:00 बजे। गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 पुलिस अधीक्षक जशुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जशपुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव के मार्गदर्शन में आरोपीयों को अविलंब धरपकड़ कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव विनीत पाण्डेय, उप निरी. अर्जुन यादव, सउनि हरिराम टंडन, आर. 08, 483, 558, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom