जशपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार



आरोपियों से कुल नगदी रकम 37,700 /- (सैंतीस हजार सात सौ रू.) रू., 52 पत्ती ताश व 01 नग बेडशीट बरामद,

आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,

 रेड कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।



विगत दिनांक 10.07.2024 को थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास में कुछ लोगों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते दिखने पर घेराबंदी की जा रही थी, घेराबंदी एवं दबिश देने के दौरान वे सभी पुलिस को देखकर ईधर-उधर भागने लगे उन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम 37,700 /- (सैंतीस हजार सात सौ रू.) रू., 52 पत्ती ताष व 01 नग बेडशीट इत्यादि जप्त किया गया। 

                      पुलिस द्वारा आरोपी 1-छोटू निशाद उम्र 19 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश), 2-विवेक सोनी उम्र 27 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 3-अंकुर श्रीवास्तव उम्र 26 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 4-अशोक सोनी उम्र 38 साल निवासी तमता थाना पत्थलगांव एवं 4-विजय कुमार तिवारी उम्र 33 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश) का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। 

                                   प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, स.उ.नि. नशीरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।  

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom