प्रेरणा अग्रवाल बनी सीए अग्र समाज, गोयल परिवार एवं नगर का किया नाम रोशन
बस असफलता से हताश न हों और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते रहें:- प्रेरणा अग्रवाल
पत्थलगांव। पत्थलगांव अग्रवाल महिला मंडल की सचिव सुमन अग्रवाल एवं दबंग रिपोर्टर जितेंद्र अग्रवाल की पुत्री प्रेरणा अग्रवाल ने सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं उनकी सफलता पर परिजनों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। उधर रिश्तेदार भी फोन पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्रेरणा अग्रवाल ने अपनी परंभिक पढ़ाई कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक पत्थलगांव के लिटिलरोज स्कूल में की, जहां पढ़ाई का स्तर काफी बेहतर होने के कारण इनकी आधारशिला मजबूत रही। इनकी माता सुमन अग्रवाल ने भी पढ़ाई में हमेशा सहयोग किया बचपन से ही उन्हें सही शिक्षा देकर शिक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रखा। 12वीं के बाद इन्होंने सीए बनने के लिए कोलकाता मेट्रो शहर का रुख किया, वहां सीए की कोचिंग की साथ में भवानीपुर एजुकेशनल सोसाइटी कॉलेज से बीकॉम की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। साथ में सीए का एग्जाम की तैयारी एवं इंटर्नशिपका कोर्स पूरा किया। इसके लिए पहले उन्होंने अपने दोस्तों व कुछ वरिष्ठ लोगों से सलाह लेकर तैयारी शुरू कर दी। चरणबद्ध तरीके से सभी परीक्षाएं पास कीं।
प्रेरणा ने बताया कि इनकी इस सफलता के पीछे अपने मां व पिता के अलावा गुरुजनों का सहयोग रहा। प्रेरणा ने युवा वर्ग के लिए कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी। बस असफलता से हताश न हों और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते रहें। वहीं इनके सीए बनने पर परिवार एवं नगर में हर्षव्याप्त है अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, लिटिल रोज के डायरेक्टर पवन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामनिवासजिंदल, सीए आकाश अग्रवाल, एवं सभी नगर वासियों ने परिवार एवं प्रेरणा अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।