हमर पुलिस हमर संग अभियान के दौरान इंदौर से किया गया अपहृत बालिका को सकुशल बरामद नवागढ़ पुलिस त्वरित कार्यवाही, 2 माह पूर्व बालिका गुम हुई थी
थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 193/24 धारा 363 आईपीसी कायम किया गया
विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल* के कुशल मार्गदर्शन में जिले में *हमर पुलिस हमर संग* कार्यक्रम के अंतर्गत बालक/बालिकाओं के विरुद्ध हुए अपराध संबंधित अपराध को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत माह मई 2024 में गुम हुई बालिका के माता पिता के द्वारा थाना नवागढ़ में अपराध दर्ज कराया गया था। की उनकी पुत्री बिना बताए कही चली गई है अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया है, जिस पर से थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 193/24 धारा 363 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तकनीकी सहायता से अपहृता की जानकारी इंदौर तरफ मिलने में विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक* के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर अपहृता को इंदौर से बरामद किया जाकर उसके परिजनों को सकुशल सौपा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त प्रकरण में निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, महिला प्रधान आर. स्वाति गिरोलकर, आर. जनक कश्यप, साइबर से प्रधान आर. विवेक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।