छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IAS और 3 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर,
IPS में मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को भी हटाया गया
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रशासनिक फेरबदल के तहत तीन आईपीएस और चार आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने बलरामपुर रामानुजगंज के एसपी लाल उमेद सिंह को बदल दिया है। उन्हें मुख्यमंत्री सुरक्षा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, वर्तमान पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रफुल्ल ठाकुर को चौथी बटालियन भेजा गया है। लाल उमेद सिंह की जगह पर राजेश अग्रवाल अब बलरामपुर जिले पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है
IAS श्यामलाल धावड़े को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। डोमन सिंह को बस्तर संभाग का आयुक्त, विनीत नंदनवार को मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अभिषेक अग्रवाल को मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।