मोबाइल लेनदेन को लेकर युवकों के मध्य हुआ विवाद, बांस के डंडे से सिर पर कर दिया जमकर प्रहार, एक युवक की मौत
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल के लेनदेन को लेकर युवकों के मध्य विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की एक युवक ने दूसरे युवक की सिर पर बांस के डंडे से जमकर प्रहार कर दिया। जिससे एक युवक की मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात परिजनों ने पत्थलगांव थाने में सूचना दी और युवक युवक पर हमला करने वाले दो युवकों को पत्थलगांव पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के पश्चात पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मनोज नाग पिता राम प्रसाद 22 वर्ष निवासी पंगसुवा कोनापरा। वह कल ग्राम छुरीपहरी अपने भाई के साथ अपनी बहन के घर गया था। इसी दरमियानी मोबाइल लेन देन को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया। रात 11:00 लगभग वह घर पर खाना खाकर बैठा हुवा था। तभी दो युवा नशे में उनके घर में आए और मुझे मेरा मोबाइल दे कहकर उससे लड़ने लगे, इसी बीच एक युवा वहां रखे बांस के डंडे से मृतक मनोज के सिर पर जमकर प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल होने के पश्चात परिजनों ने उसे पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन उसे अंबिकापुर लेकर जा ही रहे थे की मनोज की रास्ते पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उसके पश्चात परिजनों ने वापस पत्थलगाँव आकर थाने में घटना की सूचना दी। साथ ही गांव के दो युवा कृपा व शिवशंकर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।